पहलगाम टेरर अटैक में 28 लोगों की जान चली गई. अब आतंकियों की तलाश तेज है. सुरक्षा एजेंसियों ने चश्मदीदों की गवाही के आधार पर संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी किए हैं. जांच में TRF और स्थानीय मदद की भूमिका पर संदेह है, क्योंकि माना जा रहा है कि बिना स्थानीय मदद के ये संभव नहीं था.