पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद फरार हुए आतंकवादियों की तलाश में सुरक्षाबलों ने व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया है. सेना और सुरक्षा बल चप्पे-चप्पे पर छानबीन कर रहे हैं. खुफिया सूत्रों के अनुसार, पहलगाम की बैसरन घाटी से भागे आतंकवादी सोनमर्ग या बालटाल के रास्ते निकल सकते हैं, जो अमरनाथ यात्रा का भी एक मार्ग है.