सुरक्षाबलों ने पहलगाम में 26 सैलानियों की हत्या का बदला लेते हुए 'ऑपरेशन महादेव' में तीन और पुंछ में 'ऑपरेशन शिव शक्ति' के तहत दो आतंकियों को मार गिराया है. इन ऑपरेशनों के धार्मिक नामों को लेकर अब सियासत शुरू हो गई है. विपक्ष यह सवाल उठा रहा है कि सैन्य अभियानों को 'ऑपरेशन महादेव' और 'ऑपरेशन शिव शक्ति' जैसे धार्मिक नाम क्यों दिए जा रहे हैं.