किश्तवाड़ में बादल फटने के बाद तीन दिन से राहत और बचाव का काम जारी है. मलबे में जिंदगी की तलाश की जा रही है. अब तक 65 शव निकाले जा चुके हैं. जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने चिसोटी गांव पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि मलबे से ज्यादा शव नहीं निकाले जा सके हैं, लेकिन मृतकों की संख्या लगभग 60 के आसपास है. लापता लोगों की संख्या 70 से 80 के बीच है.