अब हम कश्मीर के पत्थरबाजों के बुरे दिन शुरु होने वाले हैं. कश्मीर CID की तरफ से कश्मीर के पत्थरबाजों को सबक सिखाने के लिए एक सर्कुलर जारी किया गया है, जिसके बाद पत्थरबाजों का कश्मीर में रहना मुश्किल हो जाएगा. जम्मू-कश्मीर से आई ये खबर कश्मीर के हर पत्थरबाज और पत्थरबाज के हर हिमायती को टेंशन देने वाली है. क्योंकि इसमें कश्मीर के पत्थरबाजों के लिए आखिरी वार्निंग है. धारा-370 हटने के बाद कश्मीर घाटी में पत्थरबाजों का रोजगार छिना और अब अगर किसी ने कश्मीर घाटी में पत्थर चलाए तो उसके लिए कश्मीर में अपनी जिंदगी चलाना मुश्किल हो जाएगा. कश्मीर CID का ये सर्कुलर कश्मीर में पत्थरबाजों के बुरे दिन का पैगाम लेकर आया है. देखें इस सर्कुलर में क्या है.