जम्मू कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों ने एक एक कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट्ट को मौत के घाट उतारा है. शोपियां में पूरन कृष्ण भट्ट को आतंकियों ने कल गोलियों से भून डाला था. आज उनका अंतिम संस्कार किया गया. एक और टारगेट किलिंग से घाटी के लोगों में काफी आक्रोश है. पूरन भट्ट की हत्या के बाद जम्मू कश्मीर में लोगों में आक्रोश है और घर में मातम का माहौल है. कृष्ण भट्ट की बहन नीलम भट्ट ने आजतक के साथ बातचीत में बताया कि उनकी कृष्ण भट्ट से एक दिन पहले ही बात हुई थी. उन्हें बगीचे जाते वक्त नहीं घर पर गेट के सामने मारा गया. देखें ये वीडियो.
Kashmiri Pandit Pooran Krishna Bhatt was shot dead in Shopian by the terrorists on Saturday. On the next day, last rites were given to the Kashmiri Pandit. In a special conversation with Aajtak, Kashmiri Pandit Pooran Krishna Bhatt's sister Neelam Bhatt stated that her brother was murdered at the main gate of his house. Watch this video for detailed information.