श्रीनगर के जेवन में कल शाम जम्मू-कश्मीर पुलिस की बस पर हुए आंतकी हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली है. हालांकि अब पुलिस का भी कहना है कि इस आंतकी हमले के पीछे जैश-ए-मोहम्मद का हाथ है. जम्मू-कश्मीर के IG विजय कुमार ने कहा कि 3 आतंकियों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है. जिसमें 2 पाकिस्तानी और 1 स्थानीय है, जिसका संबंध जैश-ए-मोहम्मद से है. IG विजय कुमार ने बताया कि इस हमले को लेकर कुछ सुराग उनके हाथ लगे हैं जिससे वो जल्द ही इस ग्रुप जिन्होंने इस हमले को अंजाम दिया उसे पकड़ने में सफल होंगे. जम्मू-कश्मीर पुलिस का कहना है कि हमले के दौरान जवानों के तरफ से की गई जवाबी कारवाई में एक आतंकी घायल भी हुआ है. देखें ये वीडियो.