श्रीनगर के इनॉक्स थिएटर में इमरान हाशमी अभिनीत फिल्म 'ग्राउंड जीरो' का प्रीमियर हुआ. यह चार दशकों में कश्मीर में पहला बॉलीवुड फिल्म प्रीमियर था. फिल्म पूरी तरह कश्मीर में शूट की गई है और BSF के एक बड़े एंटी-टेरर ऑपरेशन पर आधारित है. प्रीमियर में BSF के अधिकारियों और जवानों को सम्मानित किया गया.