रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक आतंकी घटना के संदर्भ में कड़ी चेतावनी जारी की है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है, उसे निश्चित रूप से करारा जवाब मिलेगा. रक्षा मंत्री ने यह भी कहा, "हम सिर्फ उन लोगों तक नहीं पहुँचेंगे जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है, हम उन तक भी पहुँचेंगे जिन्होंने पर्दे के पीछे बैठकर हिंदुस्तान की सरजमीं पर ऐसी नापाक हरकतों की साजिशें रची है."