मूसलाधार बारिश पहाड़ से लेकर मैदान तक कहर ढा रही है. जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में दर्जनों गांवों को जोड़ने वाला पुल बाढ़ के पानी में तिनके की तरह बह गया. तस्वीरें काफी डराने वाली हैं. ऊपरी इलाकों से मलबे के साथ पानी इतनी रफ्तार से आ रहा था कि पुल कब टूट गया पता ही चला.