पाक की जीत पर जश्न मनाने वालों की शिकायत करने वालों को आतंकियों ने दी धमकी

यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट जम्मू कश्मीर ने पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वाले कश्मीरी डॉक्टरों और छात्रों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने वाले लोगों को धमकी देते हुए माफी मांगने के लिए कहा है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • श्रीनगर,
  • 26 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 11:45 PM IST
  • जम्मू कश्मीर के ULF ने दी धमकी
  • 'पाक की जीत का जश्न मनाने वालों से मांगो माफी'
  • '48 घंटे के अंदर नहीं मांगी माफी तो होगा बुरा'

टेरर ग्रुप यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट जम्मू कश्मीर ने उन गैर-स्थानीय कर्मचारियों और छात्रों को धमकी दी है, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वाले कश्मीरी डॉक्टरों और छात्रों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. इस टेरर ग्रुप ने गैर-स्थानीय कर्मचारियों और छात्रों को 48 घंटों के अंदर माफी मांगने के लिए कहा है. साथ ही कहा कि अगर माफी नहीं मांगी को इसका गंभीर परिणाम भुगतना पड़ सकता है.

Advertisement

बता दें, टी20 वर्ल्ड कप में भारत की हार के बाद देश के कई हिस्सों में पाकिस्तान की जीत का जश्न देखा गया था. इसी कड़ी में श्रीनगर में भी छात्रों ने पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाया, जिसके बाद जम्मू कश्मीर पुलिस ने दो अलग-अलग मामले दर्ज किए. पुलिस ने दो घटनाओं पर विशेष रूप से संज्ञान लिया है. इनमें से एक घटना सौरा में SKIMS अस्पताल के हॉस्टल में घटी है. वहीं, दूसरी घटना कर्ण नगर में सरकारी मेडिकल कॉलेज (GMC) के हॉस्टल में देखी गई. दोनों ही मध्य कश्मीर के श्रीनगर जिले में स्थित हैं.

वहीं, जम्मू-कश्मीर (J-K) के सांबा में भी इस जीत का जश्न मानते हुए कुछ लोग पकड़े गए. चक मंगा क्षेत्र में पाकिस्तान की जीत के बाद कुछ लोग जश्न मना रहे थे. इसकी सूचना के बाद पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ जारी है. 

Advertisement

बता दें कि रविवार को दुबई में टी-20 वर्ल्डकप के मुकाबले में भारत की पाकिस्तान के सामने ऐतिहासिक हार हुई थी. 2007 से लेकर 2016 तक हमेशा ही भारत ने टी-20 वर्ल्डकप के मुकाबलों में पाकिस्तान को हराया है. सिर्फ टी-20 वर्ल्डकप ही नहीं बल्कि 50 ओवर वर्ल्ड कप मिलाकर भी पाकिस्तान की भारत के खिलाफ ये पहली जीत है जो किसी वर्ल्डकप में हुई है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement