श्रीनगर: आतंकियों की कायराना हरकत, सुरक्षाबलों पर फेका हैंड ग्रेनेड, एक पुलिसकर्मी समेत दो घायल

जानकारी के मुताबिक दो लोगों को अस्पताल लाया गया था, जिन्हें हैंड ग्रेनेड के विस्फोट में छर्रे लगे थे. दोनों घायल स्थिर हैं.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

अशरफ वानी

  • श्रीनगर,
  • 10 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:50 PM IST
  • श्रीनगर में आतंकियों की कायराना हरकत
  • सुरक्षाबलों पर फेंका हैंडग्रेनेड

श्रीनगर के अलीमसजिद ईदगाह के पास बुधवार शाम आतंकवादियों द्वारा किए गए ग्रेनेड हमले में एक नागरिक और एक पुलिसकर्मी के घायल होने की खबर है. सूत्रों ने बताया कि संदिग्ध आतंकवादियों ने एक पुलिस दल की ओर एक हैंड ग्रेनेड फेंका जो सड़क पर फट गया.
   
विस्फोट में एक पुलिसकर्मी समेत दो लोग जख्मी हो गए. इंडिया टुडे को अस्पताल के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दो लोगों को अस्पताल लाया गया था, जिन्हें हैंड ग्रेनेड के विस्फोट में छर्रे लगे थे. उन्होंने कहा कि दोनों घायल स्थिर हैं. घायलों की पहचान श्रीनगर के एजाज नबी भट और नरवारा ईदगाह के पुलिसकर्मी सज्जाद अहमद भट के रूप में हुई है. 

Advertisement

इससे पहले श्रीनगर में सोमवार की रात करीब 8 बजे बोहरी कदल एरिया में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित की दुकान में काम करने वाले सेल्समैन की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक शख्स की पहचान बांदीपुरा निवासी मोहम्मद इब्राहिम के रूप में हुई है.  

मृतक शख्स कश्मीर पंडित डॉक्टर संदीप मावा के यहां सेल्समैन था. डॉ संदीप मावा के कर्मचारी पर हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन मुस्लिम जनबाज फोर्स ने ली है. आतंकी संगठन ने अपने बयान में कहा है कि संदीप मावा और उसके पिता सरकारी एजेंसियों के लिए काम कर रहे हैं और गैर-स्थानीय लोगों को कश्मीर में बसाने की कोशिश कर रहे हैं. 

 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement