जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले की पृष्ठभूमि में केंद्र शासित राज्य का विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है. यह सत्र 28 अप्रैल 2025 को सुबह 10:30 बजे जम्मू में आयोजित होगा.
राजभवन द्वारा 24 अप्रैल को जारी आदेश में उपराज्यपाल ने जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम 2019 की धारा 18(1) के तहत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए विधानसभा को विशेष सत्र के लिए समन जारी किया है. विधानसभा सचिवालय द्वारा विधायकों को भेजे गए समन में कहा गया है कि सभी माननीय सदस्य निर्धारित तिथि, समय और स्थान पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें.
इस विशेष सत्र का आयोजन मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के संदर्भ में किया गया है, जिसमें कम से कम 26 लोगों की जान चली गई थी. मृतकों में अधिकांश पर्यटक हैं. यह हमला प्रदेश में पर्यटन सीजन की शुरुआत के बीच हुआ, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठे हैं.
इससे पहले बुधवार शाम को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की आपात बैठक बुलाई गई थी. आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार, इस बैठक में विशेष सत्र बुलाने की सिफारिश उपराज्यपाल को भेजने का निर्णय लिया गया था. विधानसभा के इस विशेष सत्र में पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी. इसके साथ ही सुरक्षा स्थिति पर विस्तार से चर्चा की जाएगी और आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा.
सुनील जी भट्ट