J-K: अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों ने दो आतंकी मार गिराए, दहशतगर्दों से AK-47 बरामद

Jammu Kashmir News: अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में 2 दहशतगर्दों को मार गिराया है. आतंकियों के पास से दो AK-47 बरामद हुई हैं. पुलिस के मुताबिक आतंकी शाहिद सरकारी कर्मचारी अहमद की हत्या में शामिल था.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • अवंतीपोरा,
  • 31 मई 2022,
  • अपडेटेड 7:26 AM IST
  • शाहिद और उमर यूसुफ के रूप में हुई पहचान
  • सरकारी कर्मचारी की हत्या में शामिल था शाहिद

जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों और दहशतगर्दों में मुठभेड़ हो गई. J-K पुलिस के मुताबिक एनकाउंटर में दो आतंकी मारे गए हैं. इसके साथ ही आतंकियों से हथियार भी बरामद किए गए हैं.

पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की. इसका मुंहतोड़ जवाब दिया गया. मसलन, सुरक्षाबलों ने 2 आतंकवादियों को मार गिराया है. आतंकियों की पहचान त्राल के शाहिद राथर और शोपियां के उमर यूसुफ के रूप में हुई है.

Advertisement

जम्मू कश्मीर IG ने बताया कि आतंकवादी शाहिद अरिपाल की एक महिला शकीला और लुरगाम त्राल के एक सरकारी कर्मचारी जाविद अहमद की हत्या में शामिल था. आतंकवादियों के पास से 2 AK-47 बरामद हुई है. 

इससे पहले कठुआ में सुरक्षाबलों ने बॉर्डर पार से आए एक ड्रोन को भी मार गिराया था. इस ड्रोन के जरिए 7 ग्रेनेड और बम लाए जा रहे थे. सुरक्षाबलों ने सुबह गश्ती के दौरान ड्रोन को देखा और तबाह कर दिया था. वहीं, पिछले गुरुवार को सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 3 आतंकियों को ढेर कर दिया था.

तीनों आतंकी लश्कर ए तैयबा के बताए गए थे. जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक कुपवाड़ा पुलिस को जुमागुंड में कुछ आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश की जानकारी मिली थी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया. 

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement