J-K: अखनूर में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग, सेना का एक जवान शहीद

पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और नियंत्रण रेखा पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. अखनूर सेक्टर में भी पाक की ओर से गोलीबारी की गई, जिसमें सेना का एक जवान शहीद हुआ है.

Advertisement
आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ (फाइल फोटो) आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और नियंत्रण रेखा (LoC) पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. पाकिस्तानी सेना की ओर से आज (सोमवार) राजौरी और पुंछ  में फायरिंग की गई.

वहीं अखनूर सेक्टर में भी पाक की ओर से गोलीबारी की गई है, जिसमें सेना का एक जवान शहीद हुआ है. हालांकि अभी तक किसी आतंकवादी के मारे जाने की खबर नहीं है.

Advertisement

बता दें कि कश्मीर के राजौरी जिले में एलओसी पर पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करके छोटे हथियारों और मोर्टार का इस्तेमाल कर सुंदरबनी सेक्टर में फायरिंग शुरू की. वहीं भारतीय सेना ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया.

इससे पहले शनिवार को भी पाकिस्तानी सेना ने पुंछ में तीन जगहों पर सीजफायर का उल्लंघन किया था. उस दिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राज्य के दौरे पर थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement