जम्मू-कश्मीर: राजौरी में 7 साल की बच्ची की संदिग्ध स्थिति में मौत, दो भाई-बहनों की हालत गंभीर

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एक बच्ची की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई जबकि उसके दो भाई-बहनों की हालत गंभीर है. आशंका जताई जा रही है कि फूड प्वाइजनिंग की वजह से बच्ची की मौत हुई है. यह एक हफ्ते में उस इलाके में फूड प्वाइजनिंग का दूसरा मामला है. स्थानीय प्रशासन ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं.

Advertisement
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है

aajtak.in

  • राजौरी,
  • 12 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में संदिग्ध स्थिति में एक सात साल की बच्ची की मौत हो गई जबकि उसके दो बड़े भाई गंभीर रूप से बीमार हो गए. यह घटना जिले के बड़हाल गांव की है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक सुबह के समय तीनों भाई-बहनों को बड़हाल गांव से कोटरंका सिविल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने सात साल की बच्ची को मृत घोषित कर दिया. नौ और ग्यारह साल के दोनों भाइयों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए राजौरी के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल, रेफर कर दिया.

Advertisement

एक हफ्ते में फूड प्वाइजनिंग का दूसरा मामला

पिछले पांच दिनों में यह इस इलाके में फूड प्वाइजनिंग का दूसरा मामला है. इससे पहले रविवार को एक व्यक्ति और उसके तीन बच्चों की मौत भी इसी कारण से हुई थी. इन लगातार घटनाओं ने जिले के लोगों में डर और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है.

घटना की जानकारी मिलते ही राजौरी के उपायुक्त (डीसी) अभिषेक शर्मा ने जीएमसी अस्पताल का दौरा किया और बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली, उन्होंने प्रभावित परिवार को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया.

अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. खाद्य सुरक्षा अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग की एक टीम घटनास्थल पर भेजी गई है ताकि संभावित कारणों का पता लगाया जा सके.

फूड प्वाइजनिंग की इन घटनाओं ने क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल पैदा कर दिया है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि खाद्य सुरक्षा के मानकों को सख्ती से लागू किया जाए और प्रभावित परिवारों को न्याय दिलाने के लिए त्वरित कार्रवाई की जाए.

Advertisement

प्रशासन ने ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य और स्वच्छता से जुड़े शिविर लगाने की योजना बनाई है. साथ ही, खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सख्त से जांच की जाएगी.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement