लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने निभाया 6 साल पुराना वादा, पुलावामा शहीद की बेटी की शादी में भरा मायरा

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान हेमराज मीणा की बेटी की शादी में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला शामिल हुए. न्होंने शादी में अपने भाई की भूमिका निभाई और भात भराई की रस्म के दौरान मायरा लेकर पहुंचे थे. इस शादी में संगोद के विधायक हीरालाल नागर भी पहुंचे थे.

Advertisement
शहीद हेमराज की बेटी की शादी में पहुंचे ओम बिरला शहीद हेमराज की बेटी की शादी में पहुंचे ओम बिरला

पीयूष मिश्रा

  • श्रीनगर,
  • 12 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST

2019 में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में CRPF जवान हेमराज मीणा शहीद हो गए थे. अब उनके घर छह सालों बाद खुशियां आई हैं. शहीद जवान हेमराज की बेटी की शादी में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला पहुंचे हैं. उन्होंने छह साल पहले हेमराज की पत्नी मधुबाला को दिए वचन को निभाया है. पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 जवानों की मौत हो गई थी.

Advertisement

ओम बिरला ने निभाया भाई होने का फर्ज

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने मधुबाला के साथ वचन निभाया और बेटी की शादी में पहुंच रस्मों में शामिल हुए. लोकसभा स्पीकर ने भात भराई के रस्म में मायरा (शगुन और तोहफे) लेकर बेटी के विवाह में पूरी श्रद्धा और स्नेह से अपना वादा निभाया. 

परंपरा और भावनाओं का संगम

वीरांगना मधुबाला को ओम बिरला ने चुनरी ओढ़ाई. जिसके बाद मधुबाला ने ओम बिरला को माथे पर तिलक लगाया और परंपरा अनुसार आरती की. मधुबाला और ओम (भाई) के इस भावनात्मक संबंध देखकर वहां मौजूद सभी लोग भाव- विभोर हो उठे. इस शादी में  संगोद के विधायक हीरालाल नागर भी पहुंचे थे. 

ओम बिरला का शहीद हेमराज मीणा को नमन 

ओम बिरला ने शहीद हेमराज मीणा की प्रतिमा पर फूल अर्पित की और उन्हें नमन किया. उन्होंने कहा, 'उनकी शहादत हमें देशभक्ति की मिसाल देती है. यह मेरा धर्म है कि मैं उनके साथ खड़ा रहा हूं'. इस दौरान पूरा परिवार हेमराज को याद करके भावुक हो उठे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: UAPA के मामलों में जम्मू कश्मीर पुलिस का एक्शन, श्रीनगर और पुलवामा में दो ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन

रिश्ते खून से नहीं, वादों से बनते हैं

ओम बिरला ने शहीद हेमराज मीणा की बेटी की शादी में पहुंचकर साबित कर दिया कि रिश्ते खून से नहीं वादों से बनते हैं. उन्होंने साफ कर दिया कि राजनीति से परे भी एक ऐसा रिश्ता होता है, जो भावनाओं और इंसानियत पर आधारित होता है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement