BSF जवानों के लिए LOC पर 50 करोड़ से बन रहे ऑल वेदर PUF शेल्टर, सर्दियों में भी रहेगा गर्म

लाइन ऑफ कंट्रोल पर जवानों की सुविधा के लिए गृह मंत्रालय ऑल वेदर पीयूएफ शेल्टर का निर्माण करा रहा है. इन शेल्टर्स में अंदर का तापमान हर मौसम में मेंटेन रहेगा.

Advertisement
एलओसी पर बनाए जा रहे ऑल वेदर पीयूएफ शेल्टर एलओसी पर बनाए जा रहे ऑल वेदर पीयूएफ शेल्टर

जितेंद्र बहादुर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:28 PM IST
  • मेंटेन रहेगा शेल्टर के अंदर का तापमान
  • सुरक्षा का भी रखा जा रहा खास खयाल

पाकिस्तान से लगती सीमा पर जवानों को दुश्मन के साथ मौसम के मोर्चे पर भी जूझना पड़ता है. हाड़ कंपा देने वाली सर्दी में भी नियंत्रण रेखा (एलओसी) की रखवाली करने वाले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों के लिए अच्छी खबर है. गृह मंत्रालय एलओसी पर ऑल वेदर पीयूएफ कंटेनर का निर्माण करा रहा है. इससे कड़ाके की सर्दी में भी जवानों को गर्मी का एहसास होगा.

Advertisement

एलओसी पर बीएसएफ के जवानों के लिए बनवाए जा रहे पीयूएफ शेल्टर के निर्माण पर 50 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आने का अनुमान है. ऑल वेदर PUF शेल्टर लगाने की शुरुआत LOC के फॉरवर्ड डिफेंस लोकेशन पर भी हो गई है. बताया जा रहा है कि एलओसी पर करीब 115 PUF शेल्टर होम बनाए जा रहे हैं. ये शेल्टर बेहतर तकनीक और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे. जानकारी के मुताबिक PUF पैनल शेल्टर कुपवाड़ा, बांदीपुरा, बारामुला और राजौरी सेक्टर के अलग-अलग फॉरवर्ड लोकेशंस पर बनाए जा रहे हैं. इन शेल्टर्स में सोलर पैनल के जरिये बिजली की भी व्यवस्था की जाएगी.

सर्दियों में भी मेंटेन रहेगा अंदर का तापमान

बीएसएफ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इन ऑल वेदर कंटेनर के अंदर का तापमान एक लेवल पर मेंटेन रहेगा जिससे जवानों को सर्दियों या गर्मियों के मौसम में किसी तरह की परेशानी न हो. ये वैसे कंटेनर होंगे जिनको एक जगह से दूसरी जगह पर शिफ्ट भी किया जा सकेगा. इनका इस्तेमाल बीएसएफ हर एक मौसम और हर एक जगह कर सकती है. कहा जा रहा है कि बीएसएफ के जवानों के वेलफेयर को लेकर गृह मंत्रालय में एक बैठक हुई थी.

Advertisement
मेंटेन रहेगा अंदर का तापमान

इस बैठक के बाद ही ऐसे कंटेनर देने की संस्तुति की गई थी. PUF शेल्टर होम के बनाए जाने पर बीएसएफ जम्मू कश्मीर के आईजी रेंज राजा बाबू सिंह ने आजतक से कहा कि इन सुविधाओं से जवानों की कार्यक्षमता में बड़ा इजाफा होगा. इनके निर्माण में सुरक्षा का भी ध्यान रखा जा रहा है जिससे सीजफायर तोड़े जाने की घटना और फायरिंग के समय किसी भी जवान को कोई नुकसान न पहुंचे. उन्होंने कहा कि हमारे जवान -20 डिग्री सेंटीग्रेड टेंपरेचर में भी साल के 6 से 7 महीने सरहद की निगरानी करते हैं. ऐसे में केंद्र सरकार का यह कदम जवानों के लिए लाभकारी है.

ये है केंद्र सरकार का प्लान

BSF की करीब 165 एफडीएल (फॉरवर्ड डिफेंस लोकेशन) में 2100 ऐसे स्थान हैं, जहां जवानों के लिए सरकार बेहतर व्यवस्था कर रही है. शुरुआती दौर में बीएसएफ के जवानों के लिए लाइन ऑफ कंट्रोल पर 115 से अधिक ऑल वेदर PUF शेल्टर होम लगाए जा रहे हैं. केंद्र सरकार की योजना है कि शुरुआती प्रयोग सफल रहा तो हर जगह इनका निर्माण कराया जाएगा.

मेक इन इंडिया के तहत बने हैं ये कंटेनर

दरअसल, लाइन ऑफ कंट्रोल पर 165 से ज्यादा ऐसे फारवर्ड डिफेंस लोकेशन हैं  जहां पर बीएसएस को सर्दियों में खासा दिक्कत होती थी. यही वजह है कि बीएसएफ को इस तरीके के PUF पैनल वाले कंटेनर दिए जा रहे हैं जिसमें अंदर का तापमान मेंटेन करने के लिए बेहतर व्यवस्था होगी. साथ ही यह सोलर सिस्टम से भी संचालित होगा. इनका निर्माण मेक इन इंडिया के तहत किया गया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement