तंगधार: बर्फीले तूफान की चपेट में आया सेना का ईगल पोस्ट, 3 जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के तंगधार में बर्फीले तूफान की चपेट में आने से तीन जवान शहीद हो गए. मंगलवार देर शाम सेना का ईगल पोस्ट तूफान की चपेट में आ गया था.

Advertisement
बर्फीले तूफान के बाद मलबा साफ करते सैन्यकर्मी (फाइल फोटो-ANI) बर्फीले तूफान के बाद मलबा साफ करते सैन्यकर्मी (फाइल फोटो-ANI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:55 AM IST

  • उत्तरी कश्मीर में एलओसी पर बर्फीले तूफान में फंसे जवान
  • कुपवाड़ा और बांदीपोरा जिले में बर्फीले तूफान का कहर

जम्मू-कश्मीर के तंगधार में बर्फीले तूफान की चपेट में आने से तीन जवान शहीद हो गए. मंगलवार देर शाम सेना का ईगल पोस्ट तूफान की चपेट में आ गया था. इस दौरान चार जवान लापता हो गए थे, जिसमें से एक को बचा लिया गया है, जबकि तीन शहीद हो गए. तीनों की लाश बरामद कर ली गई है.

Advertisement

इससे पहले कुपवाड़ा जिले में मंगलवार दोपहर हिमस्खलन की चपेट में आने से सेना के एक जवान की मौत हो गई. इस घटना में कम से कम दो सैनिक फंस गए. मंगलवार देर शाम तक खोज और बचाव अभियान चलाया गया लेकिन मौसम खराब होने के कारण उसे रोकना पड़ा.

बुधवार को फिर से बचाव अभियान शुरू किया गया. एक दूसरी घटना में बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में सेना की पेट्रोलिंग टीम बर्फीले तूफान की चपेट में आ गई जिसमें दो जवान फंस गए. इन जवानों को बचाने की कोशिश जारी है.

कश्मीर में बर्फीले तूफान में सेना के जवानों के चपेट में आने की यह तीसरी घटना है. इससे पहले दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन में 18 और 30 नवंबर को आए तूफान की चपेट में आने से 6 जवान शहीद हो चुके हैं. सियाचिन में 30 नवंबर को तूफान की चपेट में आने से भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए थे. दक्षिणी सियाचिन ग्लेशियर में 18 हजार फुट की ऊंचाई पर सेना की पेट्रोलिंग पार्टी बर्फीले तूफान की चपेट में आ गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement