J-K: पूर्व मंत्री चौधरी जुल्फिकार BJP में होंगे शामिल, जी किशन रेड्डी आज दिलाएंगे सदस्यता

भाजपा के एक नेता ने कहा कि अली ने दिल्ली में गृह मंत्री से मुलाकात की और विधानसभा चुनाव सहित जम्मू-कश्मीर से संबंधित कई मुद्दों पर उनसे चर्चा की. इसी दौरान उन्होंने भाजपा में शामिल होने की इच्छा जाहिर की. चुनाव से पहले उनके बीजेपी में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी.

Advertisement
 जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री और 'अपनी पार्टी' के उपाध्यक्ष चौधरी जुल्फिकार बीजेपी में होंगे शामिल. (Photo: X/@BJP4JK) जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री और 'अपनी पार्टी' के उपाध्यक्ष चौधरी जुल्फिकार बीजेपी में होंगे शामिल. (Photo: X/@BJP4JK)

सुनील जी भट्ट

  • जम्मू,
  • 17 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 11:35 PM IST

जम्मू-कश्मीर सरकार के पूर्व मंत्री और राजौरी-पुंछ में राजनीतिक साख रखने वाले चौधरी जुल्फकार अली रविवार को भाजपा जॉइन करेंगे. केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ, और जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना सुबह 10:30 बजे जम्मू में त्रिकुटा नगर स्थित भाजपा मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराएंगे.

जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के उपाध्यक्ष चौधरी जुल्फकार अली ने केंद्र शासित प्रदेश में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले 17 अगस्त को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. उसके ही उनके भाजपा जॉइन करने के संकेत मिल गए थे. वह पेशे से वकील हैं. उन्होंने 2008 और 2014 के विधानसभा चुनावों में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के टिकट पर राजौरी जिले के दरहाल विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: भारत में हमले के लिए पाकिस्तान में बनी 'टेरर कैबिनेट', J-K में वारदातों के पीछे ये 10 आतंकी

उन्होंने 2015 से 2018 तक महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में कार्य किया. बीजेपी के सरकार से बाहर होने के बाद जून 2018 में गठबंधन सरकार गिर गई. पूर्व मंत्री अल्ताफ बुखारी के नेतृत्व में कई पीडीपी नेताओं ने बाद में 2020 में जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी की स्थापना की और अली इसके संस्थापक सदस्यों में से एक थे.

भाजपा के एक नेता ने कहा कि अली ने दिल्ली में गृह मंत्री से मुलाकात की और विधानसभा चुनाव सहित जम्मू-कश्मीर से संबंधित कई मुद्दों पर उनसे चर्चा की. इसी दौरान उन्होंने भाजपा में शामिल होने की इच्छा जाहिर की. चुनाव से पहले उनके बीजेपी में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी, जो अपने दम पर केंद्र शासित प्रदेश में सरकार बनाने की कोशिश कर रही है. चुनाव आयोग ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में 18, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव की घोषणा की. वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement