J-k: उधमपुर से दो बार विधायक रहे बलवंत सिंह मनकोटिया बीजेपी में शामिल

उधमपुर से दो बार विधायक रहे बलवंत सिंह मनकोटिया ने आज गुरुवार को बीजेपी का दामन थाम लिया. दिल्ली में उन्होंने केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और जम्मू-कश्मीर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली.

Advertisement
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और रविंद्र रैना की मौजूदगी ली बीजेपी की सदस्यता केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और रविंद्र रैना की मौजूदगी ली बीजेपी की सदस्यता

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर से दो बार विधायक रहे बलवंत सिंह मनकोटिया ने आज गुरुवार को बीजेपी का दामन थाम लिया. दिल्ली में उन्होंने केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और जम्मू-कश्मीर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली. दरअसल, जम्मू-कश्मीर पैंथर्स पार्टी के झंडे तले राजनीतिक करियर की शुरुआत करने वाले बलवंत सिंह मनकोटिया 2002 और 2008 में लगातार दो बार उधमपुर के विधायक रहे. 

Advertisement

आम आदमी पार्टी में हुए थे शामिल

बता दें कि मनकोटिया ने पार्टी की अंतर्कलह के चलते इसी साल फरवरी में पैंथर्स से खुद को अलग कर लिया था. इसके बाद वह इसी साल अप्रैल में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे. हालांकि पार्टी ने हाल ही में उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था. जिसके बाद उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जाने लगी थीं. जिनको आज विराम मिल गया है.

बीजेपी नेता तरुण चुग ने बधाई देते हुए कहा कि पैंथर पार्टी और भीम सिंह के उत्तराधिकारी बलवंत सिंह मनकोटिया का स्वागत करता हूं. पीएम नरेंद्र मोदी ने370 और 35 A से मुक्ति दिलाई. वहीं केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि तरुण चुग ने अन्य विपक्षी पार्टी को अप्रासंगिक बना दिया है. बलवंत सिंह मनकोटिया ने डोगरी भाषा मे पहली बार विधानसभा की सदस्यता ली थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement