जम्मू-कश्मीर: 'आतंक से नहीं रुकेगा विकास का रास्ता', बोले CM उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने 22 अप्रैल के आतंकी हमले के बाद भी विकास के रास्ते पर राज्य को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहराई है. आजतक के साथ एक एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने कहा, 'हम अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं, उम्मीद पर दुनिया कायम है. 22 अप्रैल का हमला हमारे मिशन को नहीं रोक सकता, हमारा लक्ष्य है कि जम्मू-कश्मीर को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाए.'

Advertisement
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (फाइल फोटो) जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (फाइल फोटो)

मीर फरीद

  • श्रीनगर,
  • 28 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने 22 अप्रैल के आतंकी हमले के बाद भी विकास के रास्ते पर राज्य को आगे बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है. उन्होंने कहा कि 'आतंक से विकास का रास्ता नहीं रुकेगा'. 

आजतक के साथ एक एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने कहा, 'हम अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं, उम्मीद पर दुनिया कायम है. 22 अप्रैल का हमला हमारे मिशन को नहीं रोक सकता, हमारा लक्ष्य है कि जम्मू-कश्मीर को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाए.'

Advertisement

'अमरनाथ यात्रा को लेकर हर जरूरी कदम उठाएंगे'

अमरनाथ यात्रा को लेकर उमर अब्दुल्ला ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि यात्रा पूरी तरह शांतिपूर्ण और बिना किसी घटना के संपन्न हो. इसके लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो.

'कश्मीर से पर्यटन खत्म कर रहीं कुछ ताकतें'

'कश्मीर का बहिष्कार' जैसे नैरेटिव पर उमर अब्दुल्ला ने चिंता जताते हुए कहा कि 'ऐसे मौके पर कुछ मार्केट ताकतें सक्रिय हो जाती हैं, जो टूरिज्म को कश्मीर के बजाय दूसरी जगहों पर मोड़ना चाहती हैं. केंद्र सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए. मैं प्रधानमंत्री और उनके कार्यालय से निवेदन करता हूं कि यह पता लगाया जाए कि ये लोग कौन हैं और इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.'

'अब हमें हिम्मत दिखानी होगी'

Advertisement

जम्मू-कश्मीर में 48 स्थान अब भी बंद हैं. सीएम ने इस पर कहा, 'मैं मानता हूं कि इससे भी बुरे हालात में हमने इन जगहों को बंद नहीं किया. अब हमें हिम्मत दिखानी होगी और इन इलाकों को धीरे-धीरे सुरक्षा बढ़ाकर खोलना चाहिए.'

'टूरिज्म सेक्टर में छंटनी पर बना रहे नीति' 

पर्यटन क्षेत्र में छंटनी को लेकर उन्होंने कहा, 'जो लोग बेरोजगार हुए हैं, उनके लिए हम एक 'हैंड होल्डिंग पॉलिसी' बना रहे हैं, जिससे उन्हें दोबारा खड़ा किया जा सके.'

वन क्षेत्रों में छिपे विदेशी आतंकियों पर उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'इन इलाकों में ऑपरेशन्स चल रहे हैं. हमें इन्हें नीचे आने से रोकना चाहिए. बैसरन घाटी में भी यही हुआ था, हमें दोबारा ऐसी घटना नहीं होने देनी चाहिए.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement