दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में बुधवार दोपहर शुरू हुई मुठभेड़ खत्म हो गई है. इस मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए हैं. दोपहर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुआ था. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके के घेर लिया था. पहले बताया जा रहा था कि लश्कर के 4 आतंकी छिपे हो सकते हैं.
सेना ने इलाके को घेरा
अवंतीपोरा इलाके में सेना और आतंकियों के बीच गोलीबारी शुरू हुई. सुरक्षा बलों ने इलाके को पूरी तरह से घेर कर तलाशी शुरू कर दी है. घेराबंदी के दौरान ही आतंकियों ने गोलियां चलाना शुरू कर दिया. आतंकियों ने वहां से भागने की कोशिश में गोलियां चलाईं. सेना ने दो आतंकियों को इस मुठभेड़ में मार गिराया.
सुरभि गुप्ता