भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा हिमाचल प्रदेश के मंडी पहुंचे. उनके साथ हिमाचल के भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे. जे पी नड्डा का यह दौरा हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के लिए विशेष है, जहां पिछले आठ दिनों से लगातार बारिश, भूस्खलन और बादल फटने जैसी घटनाओं के कारण भारी क्षति हुई है.