हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से आसमानी आफत आई है. हिमातल के सिरमौर और कांगड़ा में भारी बारिश से बाढ़ जैसी हालत हो गई है. बारिश की वजह से कई गाड़ियां पानी की चपेट में आ गईं. पाठानकोठ हाईवे पर भी पानी का तेज बहाव आ गया. हिमाचल के इन जगहों पर भयावह मंजर देखने को मिला. देखें.
It is heavily raining in Himachal Pradesh. Due to heavy rain, there is flood-like situation in Sirmaur and Kagnra. Watch