राजस्थान के बाद हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है, जिसके चलते मंडी में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. हिमाचल में लगातार हो रही भारी बरसात से पर्यावरण को नुकसान हो रहा है, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है. सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की है कि 'वो दिन दूर नहीं जब पूरा हिमाचल 'गायब' हो जाए'. चंबा में भूस्खलन के बीच एक बाइक सवार बाल-बाल बचा, वहीं कांगड़ा में रिहायशी इलाके में कारें बह गईं.