हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में भूस्खलन के कारण एक बड़ा हादसा हुआ है. एक बस पहाड़ से गिरे चट्टान और मलबे की चपेट में आ गई. इस हादसे में अब तक 16 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, बस में 25-30 लोग सवार होने का अनुमान था। राहत और बचाव कार्य देर रात तक चला और आज सुबह भी जारी रहा. मलबे में दबे एक बच्चे का शव आज बरामद किया गया, जिससे मृतकों की संख्या 16 हो गई.