पोस्ट मॉनसून में गायब हुई बरसात, हिमाचल में 97% बारिश की कमी, राज्य में बढ़ गई गर्मी

मौसम विभाग ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में 1 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक औसतन 0.7 मिमी बारिश हुई है. जबकि सामान्य बारिश 22.9 मिमी होती है यानी 97 प्रतिशत की कमी. वहीं, राज्य के तापमान में बढ़ोतरी भी दर्ज की गई है.

Advertisement
Himachal Pradesh high temp Himachal Pradesh high temp

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST

मॉनसून इस बार देश के अधिकतर इलाकों में जमकर बरसा लेकिन पोस्ट मॉनसून बरसात न के बराबर है. हिमाचल प्रदेश में लंबे समय तक शुष्क मौसम के कारण गुरुवार को ज्यादातर इलाकों में दिन का तापमान सामान्य से चार से छह डिग्री अधिक दर्ज किया गया. बता दें कि मॉनसून के बाद (अक्टूबर से) बारिश में 97 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है.

Advertisement

अक्टूबर में गर्म हुआ हिमाचल

राज्य में बिलासपुर सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री रहा जो सामान्य से 4.7 डिग्री अधिक था. धर्मशाला, सुंदरनगर, केलांग और शिमला में अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री, 33.2 डिग्री, 16.5 डिग्री और 24.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से क्रमशः 6.4 डिग्री, 5.6 डिग्री, 5.5 डिग्री और 5.2 डिग्री अधिक रहा.

महीनेभर बारिश गायब

मौसम विभाग ने बताया कि राज्य में 1 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक औसतन 0.7 मिमी बारिश हुई, जबकि सामान्य बारिश 22.9 मिमी होती है यानी 97 प्रतिशत की कमी रही. इस अवधि में बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कुल्लू, सिरमौर और सोलन जिलों में कोई बारिश नहीं हुई.

लाहौल एवं स्पीति तथा शिमला जिलों में 99 प्रतिशत, किन्नौर में 98 प्रतिशत तथा कांगड़ा जिले में 94 प्रतिशत की कमी थी. मंडी और ऊना जिलों में 82 और 52 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने बताया कि शुष्क मौसम 31 अक्टूबर तक जारी रहेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement