कांगड़ा और ऊना में मिले मिसाइल के टुकड़े, सीजफायर के बाद भी दहशत

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा और ऊना जिलों में मिसाइल के अवशेष और गोले के टुकड़े मिले हैं. शनिवार शाम 5 बजे से युद्धविराम (सीजफायर) की घोषणा हो चुकी है, लेकिन इन जिलों में मिले अवशेषों ने लोगों में चिंता में डाल दिया है. यह गांव पंजाब सीमा से सटा हुआ है और चिंतपूर्णी मंदिर से मात्र 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर रात 1:30 बजे ब्लैकआउट के दौरान गांव में एक जोरदार धमाका हुआ.

Advertisement
यह सांकेतिक तस्वीर है यह सांकेतिक तस्वीर है

aajtak.in

  • शिमला,
  • 10 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:23 PM IST

भारत और पाकिस्तान में जारी टेंशन के बीच शनिवार को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा और ऊना जिलों में मिसाइल के अवशेष और गोले के टुकड़े मिले हैं. 7 मई को भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद बीते चार दिनों से जारी टेंशन के बीच शनिवार शाम 5 बजे से युद्धविराम (सीजफायर) की घोषणा हो चुकी है, लेकिन इन जिलों में मिले अवशेषों ने लोगों में चिंता में डाल दिया है.

Advertisement

पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कांगड़ा जिले के दामटाल क्षेत्र के जंगलों में शुक्रवार रात तीन जोरदार धमाके सुने गए. मौके पर की गई शुरुआती जांच में निर्देशित मिसाइलों (गाइडेड मिसाइल) के टुकड़े और स्प्लिंटर पाए गए हैं. रक्षा कर्मियों ने इन अवशेषों की पुष्टि की है. हालांकि, इस घटना में किसी भी व्यक्ति की जान नहीं गई है, लेकिन दो मवेशी मारे गए हैं, झाड़ियां जल गई हैं और बिजली की तारों को नुकसान पहुंचा है.

वहीं, ऊना जिले के बेहड़ गांव में भी गोले के अवशेष मिले हैं. यह गांव पंजाब सीमा से सटा हुआ है और चिंतपूर्णी मंदिर से मात्र 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर रात 1:30 बजे ब्लैकआउट के दौरान गांव में एक जोरदार धमाका हुआ. सुबह ग्रामीणों ने एक संदिग्ध वस्तु देखी और पुलिस को सूचना दी. शुरुआती जांच में इसे अनआर्म्ड (बिना विस्फोटक) बताया जा रहा है, लेकिन रक्षा विशेषज्ञों की टीम इसकी गहन जांच कर रही है.

Advertisement

इसके अलावा, कुछ वस्तुएं ड्रोन के अवशेष जैसी भी पाई गई हैं. पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने और संदिग्ध वस्तुओं से दूर रहने की सलाह दी है. हमीरपुर जिले में भी लोग शुक्रवार रात करीब 2 बजे सेना के विमानों की तेज आवाजों से जाग उठे. 

जिला उपायुक्त अमरजीत सिंह ने सभी विभागों को सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वो सोशल मीडिया पर अफवाहें न फैलाएं और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जनरेट किए गए फर्जी वीडियो और खबरों से सतर्क रहें.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement