नए साल पर जश्न मनाने पहाड़ों पर उमड़े पर्यटक, मनाली में लगा लंबा जाम

नए साल के आगमन के बीच मनाली में भारी जाम देखने को मिल रहा है. तस्वीरों में भी देखा जा सकता है कि किस तरह मनाली की सड़क गाड़ियों से भरी हुई है. वहीं, कुल्लू में भी पर्यटकों की भारी तादाद देखने को मिली है. इसके अलावा गोवा और धर्मशाला में भी कुछ ऐसा ही नजारा है और शिमला शहर में हर दिन 3000 वाहन की एंट्री हो रही है.

Advertisement
Massive traffic jam in Manali (Photo-ANI) Massive traffic jam in Manali (Photo-ANI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

नया साल दस्तक देने के लिए तैयार है और इस समय उत्तर भारत के लगभग सभी हिल स्टेशनों पर सैलानियों की भारी भीड़ है. शिमला, कुल्लू, मनाली.. हर जगह भारी भीड़ है. सिर्फ पर्यटक स्थल ही नहीं बल्कि मंदिरों में भी भीड़ बढ़ गई है. वैष्णो देवी मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी है. कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं.

Advertisement

इस बीच मनाली में भारी जाम देखने को मिल रहा है.तस्वीरों में भी देखा जा सकता है कि किस तरह मनाली की सड़क गाड़ियों से भरी हुई है. वहीं, कुल्लू में भी पर्यटकों की भारी तादाद देखने को मिली है. इसके अलावा गोवा और धर्मशाला में भी कुछ ऐसा ही नजारा है और शिमला शहर में हर दिन 3000 वाहन की एंट्री हो रही है.

वैष्णो देवी धाम में भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं. यात्रियों की सुरक्षा के लिए यहां पूरे इंतजाम किए गए हैं. निगरानी और भीड़ प्रबंधन के उद्देश्य से यात्रा ट्रैक और श्री माता वैष्णो देवी भवन पर 500 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. प्रत्येक तीर्थयात्री को रेडियो फ्रीक्वेंसी पहचान पत्र (RFID) जारी किया जा रहा है. बिना कार्ड के किसी भी श्रद्धालु को यात्रा नहीं करने दिया जा रहा है. बेहतर भीड़ प्रबंधन के लिए यात्रियों की आवाजाही पर नजर रखने के लिए आरएफआईडी कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement