धर्मशाला में बादल फटने से तबाही, घरों में घुसा मलबा, बाइकें धंसी

धर्मशाला में बादल फटने से कई दुकानें बह गई हैं, घरों में मलबा घुसा है और बिजली सप्लाई ठप हो गई है. पिछले कई दिनों से हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है. कई इलाकों में सड़कों को भी नुकसान पहुंचा है, आवाजाही भी प्रभावित हुई है. मौके पर राहत टीमें पहुंच रही हैं, स्थिति को सामान्य करने का प्रयास जारी है.

Advertisement
धर्मशाला में बादल फटने से तबाही धर्मशाला में बादल फटने से तबाही

aajtak.in

  • धर्मशाला,
  • 02 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST

हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी है. धर्मशाला के खनियारा में स्थिति विस्फोटक बन गई है. शुक्रवार को यहां बादल फटने से पानी का भयंकर सैलाब आ गया. बहाव इतना तेज था कि कई दुकानें बह गईं और घरों में मलबा जमा हो गया. एक राशन डिपो भी मलबे से भर गया है. हालांकि घटना में किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. लेकिन अभी के लिए ट्रांसफार्मर ध्वस्त होने से बिजली ठप हो गई है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि बादल फटने की वजह से आसपास की सड़कों को भी नुकसान पहुंचा है और आवाजाही भी प्रभावित हुई है. जो वीडियो सामने आए हैं उनमें मलबे की वजह से कई बाइकें तक धंस गई हैं, दुकानों को भारी नुकसान हुआ है. पिछले कई दिनों से हिमाचल के अलग-अलग इलाकों में तेज बारिश की वजह से स्थिति बिगड़ती देखी गई है. राहत टीमें मौकें पर मौजूद हैं, लोगों को बाहर भी निकाला जा रहा है, लेकिन क्योंकि रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है, इस वजह से स्थिति सामान्य होने में ज्यादा समय जा रहा है. 

इस समय मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के कई इलाकों में लगातार बारिश से आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त है. उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ के हालात हैं. गंगा किनारे पर बसे बलिया के कई इलाके इस वक्त बाढ़ के पानी में डूबे हुए हैं. यहां उफनाई गंगा ने स्कूल, कॉलेज, गांवों को अपने आगोश में ले लिया है. उत्तराखंड से भी लैंडस्लाइड की खबरें सामने आ रही हैं. मॉनसून को लेकर मौसम विभाग ने कहा है कि सितंबर के महीने में मासिक वर्षा सामान्य से अधिक होने की संभावना है.

Advertisement

वहीं अगले पांच दिन पूर्वोतर में भी भारी बारिश की चेतावनी है. मौसम विभाग के ई-वैज्ञानिक संजय साउ ने कहा कि मानसून अमृतसर, रोहतक, बरेली, बनारस, पटना होते हुए नगालैंड, असम और उत्तर बांग्लादेश में प्रवेश कर रहा है, जिसके कारण अगले पांच दिनों तक असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय सहित पूर्वोत्तर के कई राज्यों में तेज हवा के साथ बारिश और आंधी-तूफान चलने की संभावना है. 

Dharamshala Maritunjay Puri की रिपोर्ट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement