हरियाणा के करनाल में बीते 6 दिनों से बना तनाव फिलहाल खत्म हो गया है. हरियाणा सरकार और किसान नेताओं में मैराथन बैठकों के बाद अब ये फैसला लिया गया है कि किसान संगठनों के जितनी भी मांगे थी वो सरकार ने लगभग मान ली है. जिस लघु सचिवालय के प्रांगन में अब तक तनाव था वहां अब राहत और सुकून है. जिस फोर्स को 24 घंटे में तैयार रहने के आदेश दिए गए थे वो अब चैन की रोटियां खा रहे हैं. मृतक के परिजन को मिलेगी सरकारी नौकरी. और 28 अगस्त को हुई लाठीचार्ज की होगी न्यायिक जांच. देखें आज तक संवाददाता सतेंद्र चौहान की करनाल से ये विशेष रिपोर्ट.