हरियाणा में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के लगभग 10 वर्ष बीतने के बावजूद कन्या भ्रूण हत्या का गैरकानूनी धंधा जारी है. एक जांच में पाया गया है कि करीब 2 लाख रुपयों में गर्भ के दौरान लिंग परीक्षण और बेटी के जन्म के बाद गर्भपात कराए जा रहे हैं. इस गोरखधंधे को चलाने वाले लोग छिपे कैमरा में अपनी गतिविधियों को स्वीकारते हुए कैद हुए हैं. देखिए कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने क्या कहा?