Karnal Explosive Recovered: करनाल के पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया ने जानकारी दी है कि पकड़े गए युवकों का नाम गुरप्रीत, अमनदीप, परमिंदर, भुपिंदर है. खालिस्तानी आतंकी रिंडा ने ड्रोन के जरिये पाकिस्तान से फिरोजपुर में ये हथियार भेजे थे. इसमें से तीन फिरोजपुर और एक लुधियाना का रहने वाला है. जो मुख्य आरोपी है उसकी दूसरे आतंकी से जेल में मुलाकात हुई थी. इस वीडियो में देखें और क्या बोले करनाल के पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया.
On Thursday four suspected terrorists, who allegedly received weapons from Pakistan via drones, were arrested in Karnal, Haryana. Watch this video to know what SP has said.