हरियाणा के यमुनानगर में बुधवार को एक वांटेड अपराधी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में पुलिस ने अपराधी को मार गिराया. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. मारे गए बदमाश के खिलाफ कई थानों में लूट सहित कई मामले दर्ज थे. पुलिस को उसकी काफी दिनों से तलाश थी. लेकिन हर बार वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था.
पुलिस ने बताया कि जबरन वसूली और अवैध हथियार रखने सहित कई मामलों में कथित रूप से शामिल एक वांछित अपराधी बुधवार को यहां एक मुठभेड़ में मारा गया. यमुनानगर के पुलिस अधीक्षक कमल दीप गोयल ने बताया कि आरोपी भीमा के रतौली रोड पर मौजूद होने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी.
यह भी पढ़ें: UP: मेरठ में मुठभेड़ के बाद दो अपराधी गिरफ्तार, दोनों पर दर्ज हैं दर्जनों मामले
बदमाश ने पुलिस टीम पर भी की थी फायरिंग
पुलिस को आता देखकर बदमाश पुलिस टीम पर ही फायरिंग करने लगा. इस दौरान उसने भागने की भी कोशिश की. लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया. घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया. लेकिन उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: ऑपरेशन महादेव: 3 TRF आतंकी ढेर, देखें मुठभेड़ वाली जगह से क्या-क्या बरामद हुआ
अधिकारी ने बताया कि बदमाश का नाम भीमा था. घटनास्थल से एक हथियार, कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है. फिलहाल मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
aajtak.in