यमुनानगर: ज्वेलरी शॉप में घुसे बदमाश, गन प्वाइंट पर की लूटपाट... दुकानदार को मारी गोली

हरियाणा के यमुनानगर में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां व्यस्त बाजार में स्थित एक ज्वेलरी शॉप बदमाश घुस गए और गन प्वाइंट पर लूटपाट की. इस दौरान बदमाशों ने दुकानदार को गोली मार दी. इस घटना से आसपास दहशत फैल गई. यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है.

Advertisement
घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी. घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी.

आशीष शर्मा

  • यमुनानगर,
  • 26 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:01 AM IST

हरियाणा के यमुनानगर में ज्वेलरी शॉप में लूटपाट की घटना सामने आई है. यहां जगाधरी रोड पर स्थित रोशनलाल एंड संस ज्वेलरी शोरूम में सोमवार की देर शाम 4 हथियारबंद बदमाश घुस गए और सरेआम लूटपाट की. इस घटना के दौरान बदमाशों ने गन प्वाइंट पर दुकान के मालिक चेतन और उनके भाई को धमकी दी और लाखों के सोनेजेवरात लूट लिए.

दुकान मालिक चेतन ने बताया कि बदमाश बाइकों पर सवार होकर आए थे. बाइक थोड़ी दूरी पर खड़ी कर दुकान में पैदल घुसे. पिस्टल दिखाकर उन्होंने दुकान की सेफ खुलवाई और काउंटर का कांच तोड़कर जेवर अपनी बैग में भरने लगे. इस दौरान बाहर शोर सुनकर लोग जमा होने लगे. 

Advertisement

जब बदमाश भागने लगे तो चेतन और उनके भाई ने पीछा किया. विरोध करने पर बदमाशों ने चेतन के भाई को गोली मार दी. यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. गोली लगने से घायल हुए दुकानदार को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें: सुल्तानपुर में ज्वेलरी शॉप में डकैती डालने वाला एनकाउंटर में ढेर, 10 मिनट में लूट ले गए थे 2 करोड़ के गहने

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी यमुनानगर राजीव देसवाल समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने सीसीटीवी चेक की और लोगों से पूछताछ की. एसपी ने अस्पताल जाकर घायल सुनार का हालचाल पूछा. एसपी देसवाल ने बताया कि पुलिस टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी हुई हैं. उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पुलिस का कहना है कि बदमाशों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में खौफ का माहौल है. लोगों में दहशत है. सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर कैसे भरे बाजार में वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement