गुरुग्राम साइबर सिटी में उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब स्पेक्टिकल कोबरा प्रजाति का जहरीला कोबरा कपड़े के शोरूम में घुस गया. आनन-फानन में शोरूम की मालकिन ने शोरूम को बंद कर बाहर निकल गई. साथ ही सांप होने की सूचना वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट अनिल गंडास को दी. वे इस तरह के जीव-जंतुओं को रेस्क्यू करने का काम करते हैं.
दरअसल, कालियावास गांव में रहने वाली महिला ने सुबह 9 बजे अपना कपड़े का शोरूम खोला. इसके बाद वह दराज में सफाई करने लगी. अचानक उनकी नजर दराज में फन फैलाए एक काले रंग के सांप पर पड़ी, जिसकी वजह से महिला घबराती हुई शोरूम से बाहर भाग गई. फिर आस-पास के लोगों को इस बारे में बताया. तभी पड़ोस में रहने वाले ने वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट अनिल गंडास को फोन करके इसकी जानकारी दी.
ये भी पढ़ें- ऑफिस में कौन है जहरीला सांप और कौन है दोस्त? बॉडी लैंग्वेज एक्सपर्ट ने बताए लक्षण
'आधे घंटे की मशक्कत के बाद सांप को किया काबू'
कुछ ही देर में वो सांप को रेस्क्यू करने पहुंच गए. वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट अनिल गंडास ने बताया कि शोरूम में सांप की सूचना मिलते ही वो तुरंत वहां पहुंचे और आधे घंटे की मशक्कत के बाद इस सांप को काबू किया गया. फिर उस जहरीले सांप को रेस्क्यू करके सुल्तानपुर नेशनल पार्क में छोड़ दिया गया है. बहरहाल, गनीमत ये रही कि शोरूम में मौजूद कोई इंसान इस जहरीले कोबरा का शिकार नहीं बना.
देखें वीड़ियो...
'कुछ ही मिनटों में उतार देता है मौत के घाट'
वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट अनिल गंडास ने ये भी बताया कि पकड़े गए सांप स्पेक्टिकल कोबरा प्रजाति का सांप है. यह भारत के सबसे जहरीले सांपों की गिनती में आता है. ये कोबरा अपने शिकार को महज कुछ ही मिनटों में मौत के घाट उतार देता है. भारत में स्नेक बाइट से होने वाली मौत की वजह भी इसी प्रजाति के सांप को बताया गया है.
नीरज वशिष्ठ