पानीपत: कोचिंग सेंटर में छात्र ने छात्र को मारा चाकू, इलाज के दौरान हुई मौत

पानीपत में एक कोचिंग सेंटर में पढ़ रहे 11वीं क्लास के छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि अंशुल चाकू लगते ही कक्षा से निकलकर रिसेप्शन तक पहुंचा फिर खून से लथपथ इंस्टीट्यूट से बाहर आ गया. जीटी रोड पर एक बैंककर्मी ने उसको अपनी मोटरसाइकिल से नागरिक अस्पताल पहुंचाया. जहां पर उसकी मौत हो गई.

Advertisement
अंशुल (फाइल-फोटो) अंशुल (फाइल-फोटो)

प्रदीप कुमार साहू

  • पानीपत ,
  • 03 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:08 PM IST

हरियाणा के पानीपत में एक कोचिंग सेंटर में पढ़ रहे 11वीं क्लास के छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. इस वारदात को उसी के साथी ने अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि मर्डर के बाद भी कोचिंग सेंटर में क्लास लगती रही. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक आरोपी लड़का अंशुल चाकू को घोंपकर भाग रहा था. तभी वहां मौजूद अन्य लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. दोनों की दो दिन पहले मामूली बात पर कहासुनी हुई थी. आरोपी बाजार से चाकू खरीदकर लाया और अपने साथी पर ताबड़तोड़ वार कर फरार हो गया.  

15 साल के छात्र की चाकू मारकर हत्या

अंशुल चाकू लगते ही कक्षा से निकलकर रिसेप्शन तक पहुंचा फिर खून से लथपथ इंस्टीट्यूट से बाहर आ गया. जीटी रोड पर एक बैंककर्मी ने उसको अपनी मोटरसाइकिल से नागरिक अस्पताल पहुंचाया. जहां पर उसकी मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि अंशुल नॉन मेडिकल के बाद आईआईटी से इंजीनियरिंग करना चाहता था. आरोपी डॉक्टरी के कोर्स के लिए कोचिंग ले रहा था.

पुलिस ने आरोपी लड़के को किया गिरफ्तार

इस मामले पर डीएसपी सतीश गौतम ने बताया कि दोनों ही छात्र सरकारी स्कूल में पढ़ते थे. किसी बात पर उनकी कहासुनी हुई थी. जिसके चलते यह घटना हुई, आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया. जांच के हिसाब से ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement