हरियाणा के सोनीपत में एक शख्स ने पत्नी के समय पर रोटी न बनाने से नाराज होकर सुसाइड कर लिया. मृतक गांव में किराए के मकान में रहता था. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, यूपी के सहारनपुर का निवासी अहताशाम काम की तलाश में सोनीपत आया था. सोनीपत के गांव सेवली में वह अपनी पत्नी के साथ किराए पर रहता था. अहताशाम की शादी 2 महीने पहले ही हुई थी. वह सोनीपत की फैक्ट्री में काम करता था. वह दोपहर को घर पर खाना खाने गया था, लेकिन उसकी पत्नी घर के काम में व्यस्त थी. वह समय पर खाना नहीं बना पाई. अहताशाम इस बात को लेकर गुस्से में आ गया.
पत्नी को कमरे में बंद कर दूसरे रूम में लगाई फांसी
अहताशाम ने पत्नी को कमरे में बंद कर दिया और दूसरे कमरे में जाकर खुद फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. मृतक के परिजन मोहम्मद असलम का कहना है कि अहताशाम की शादी दो महीने पहले हुई थी. उसकी पत्नी घर के काम में व्यस्त थी, वह समय पर खाना नहीं बना पाई, इसी को लेकर उसने दूसरे कमरे में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
घटना को लेकर क्या बोले हेड कॉन्स्टेबल?
हेड कॉन्स्टेबल प्रीतम ने कहा कि गांव सेवली में किराए के मकान में रहने वाले अहताशाम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतक फैक्ट्री में काम करता था. उसकी पत्नी घर के काम में व्यस्त थी. समय पर खाना नहीं बना पाई थी. इस कारण उसने यह कदम उठाया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवा दिया गया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
पवन राठी