स्कूल टीचर को बीच सड़क रोका, बेरहमी से पीट-पीटकर ले ली जान और वायरल कर दिया वीडियो

सोनीपत के गांव कसांडी में उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के संदीप नाम के युवक की गांव के ही रहने वाले कई युवकों ने बेरहमी से पीट-पीट कर मार डाला. इसके अलावा उन्होंने इस वारदात का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिय.

Advertisement
स्कूल टीचर को बीच सड़क रोका, बेरहमी से पीट-पीटकर ले ली जान और वायरल कर दिया वीडियो स्कूल टीचर को बीच सड़क रोका, बेरहमी से पीट-पीटकर ले ली जान और वायरल कर दिया वीडियो

पवन राठी

  • सोनीपत,
  • 09 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST

हरियाणा में सोनीपत के गांव कसांडी में उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के संदीप नाम के युवक की गांव के ही रहने वाले कई युवकों ने बेरहमी से पीट-पीट कर मार डाला. हैरानी की बात है कि आरोपियों ने इस वारदात का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और दहशत फैलाने की कोशिश की. जब परिजनों ने संदीप को इलाज के लिए खानपुर पीजीआई में भर्ती करवाया तो उसी दौरान उसने दम तोड़ दिया. हालांकि अभी तक वारदात के पीछे की वजह सामने नहीं आई है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
 
मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत के गांव कसांडी का रहने वाला संदीप एक निजी स्कूल में अध्यापक के पद पर तैनात था और वह कल जींद से स्कूटी पर सवार होकर अपने गांव आ रहा था. गांव से पहले ही कुछ युवकों ने उसे रोड पर रोक लिया और उसके साथ बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी. उन्होंने संदीप पर लाठी डंडों से कई वार किए. इस दौरान एक शख्स वीडियो बनाता रहा जिसे बाद में सोशल मीडिया पर भी शेयर कर दिया गया.

Advertisement

घटना की खबर लगने पर जब परिजनों ने उसे इलाज के लिए खानपुर पीजीआई में भर्ती कराया तो वहां उसने दम तोड़ दिया. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या के पीछे के कारणों का खुलासा हो पाएगा, लेकिन जिस तरह से आरोपियों ने सोशल मीडिया पर पिटाई का वीडियो वायरल किया है उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कानून का खौफ इन अपराधियों में नहीं रहा .

मामले की जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गांव कसांडी के रहने वाले संदीप नाम के युवक की पिटाई के बाद हत्या की गई है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं. संदीप एक निजी स्कूल में अध्यापक के पद पर तैनात था और इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement