सोनीपत में स्कूल जा रही स्कूटी सवार टीचर को कार ने मारी टक्कर, आरोपी छात्र फरार, CCTV में कैद हुई घटना

सोनीपत के सेक्टर-23 में एक स्कूटी सवार महिला टीचर को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में टीचर गंभीर रूप से घायल हो गईं और कार चालक मौके से फरार हो गया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़िता ने फुटेज के आधार पर थाने में शिकायत दी है, जिसमें कार में स्कूल का एक छात्र दिख रहा है।

Advertisement
कार ने स्कूटी सवार महिला को मारी टक्कर कार ने स्कूटी सवार महिला को मारी टक्कर

पवन राठी

  • सोनीपत ,
  • 09 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:33 PM IST

हरियाणा के सोनीपत से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. सेक्टर-23 स्थित 100 फीट रोड पर एक स्कूटी सवार महिला टीचर को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी और हादसे के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.

सेक्टर-23 निवासी संगीता मलिक ने बताया कि वह एक स्कूल में टीचर हैं और रोज की तरह सुबह स्कूटी से स्कूल जा रही थीं. जब वह 100 फुटा रोड से गुजर रही थीं, तभी साइड में खड़ी एक कार अचानक तेजी से निकली और उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि वह उछलकर सड़क पर जा गिरीं और घायल हो गईं.

Advertisement

कार ने मारी स्कूटी सवार टीचर को टक्कर

घटना के बाद कार चालक रुकने की बजाय मौके से फरार हो गया. आसपास मौजूद लोगों ने संगीता को संभाला और उनके परिजनों को सूचना दी. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.

हादसे की घटना सीसीटीवी में कैद 

संगीता मलिक ने बताया कि उन्होंने आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाले और जब वीडियो देखा तो उसमें साफ नजर आया कि कार में एक स्कूल का छात्र बैठा था. पीड़िता ने यह फुटेज लेकर सिटी थाना में शिकायत दर्ज कराई है और मामले की गंभीरता से जांच की मांग की है. स्थानीय लोग भी कार चालक की गैर-जिम्मेदाराना हरकत से नाराज हैं. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement