सोनीपत: जिला पार्षद का अनोखा प्रदर्शन, जलते उपलों के बीच बैठकर लगाए करोड़ों के घोटाले के आरोप

हरियाणा सरकार भले ही भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है, लेकिन सोनीपत की जिला पंचायत में करोड़ों के गबन के आरोप सामने आए हैं. इन्हीं आरोपों को लेकर जिला पार्षद संजय बड़वासनी तपती धूप और जलते उपलों के बीच बैठकर प्रदर्शन करते नजर आए. उन्होंने पंचायत अधिकारियों पर खुली बहस की चुनौती दी है और जांच की मांग की है.

Advertisement
तपती धूप में जलते उपलों के बीच बैठ जिला पार्षद का प्रदर्शन तपती धूप में जलते उपलों के बीच बैठ जिला पार्षद का प्रदर्शन

पवन राठी

  • सोनीपत ,
  • 17 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST

हरियाणा सरकार जहां भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है, वहीं सोनीपत में जिला पंचायत कार्यालय के बाहर एक अनोखा विरोध देखने को मिला. यहां जिला पार्षद संजय बड़वासनी अपने साथी के साथ जेठ माह की तपती धूप में जलते हुए उपलों के बीच बैठ गए और पंचायत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया.

जिला पार्षद का आरोप है कि पंचायत विभाग में करोड़ों रुपये का गबन हुआ है. खासतौर पर गांवों के थ्री पौंड सिस्टम में लाखों रुपये की गड़बड़ी सामने आई है. उन्होंने कहा कि अब तो ग्रामीण इलाकों में होने वाले विकास कार्यों के बजट पर भी अधिकारी मंडली बनाकर बैठे हैं और उसका उपयोग नहीं होने दे रहे.

Advertisement

तपती धूप में जलते हुए उपलों के बीच बैठे जिला पार्षद

टीवी स्क्रीन पर जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो साधु-संतों की तपस्या जैसी लगती हैं, लेकिन यह तपस्या नहीं बल्कि प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है. जिला पार्षद लगातार आरोप लगा रहे हैं और अधिकारियों को खुली बहस की चुनौती दे रहे हैं.

संजय बड़वासनी का कहना है कि अगर उन्हें या उनके साथियों को कुछ होता है तो उसकी जिम्मेदारी जिला पंचायत के अधिकारियों की होगी. उन्होंने सरकार से मांग की है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाए.

चायत विभाग में करोड़ों रुपये का गबन

ब्लॉक समिति सदस्य सुमित ने भी प्रदर्शन का समर्थन किया है और सरकार से जांच की मांग की है. उनका कहना है कि जब तक अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक विरोध जारी रहेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement