गुरुग्राम: भाभी को चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट, देवर को पुलिस ने किया अरेस्ट

गुरुग्राम में एक शख्स ने चाकू से गोदकर अपनी भाभी की जान ले ली. बताया जाता है कि किसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा हो रहा था. इसी दौरान आरोपी ने अपनी भाभी पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में घायल महिला को जब अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
हत्या के बाद घटनास्थल पर जमा लोग हत्या के बाद घटनास्थल पर जमा लोग

नीरज वशिष्ठ

  • गुरुग्राम,
  • 29 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST

गुरुग्राम में देवर और भाभी के बीच हुए झगड़े ने इतना विकराल रूप ले लिया कि देवर ने भाभी को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया. बताया जाता है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. शोर सुनकर जब परिजन छत पर पहुंचे तो छत का दरवाजा बंद मिला. पड़ोसियों के घर से जब परिजन छत पर पहुंचे तो उन्होंने महिला को लहूलुहान पाया. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

बताया जाता है कि इस झगड़े के बीच बचाव में आया महिला का बेटा भी घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है. पुलिस के मुताबिक, शिवाजी पार्क की रहने वाली 39 वर्षीय निधि की रात करीब साढ़े 8 बजे अपने देवर नवनीत के साथ किसी बात को लेकर लड़ाई हो गई थी.

छत पर हो रही थी लड़ाई
पुलिस के अनुसार दोनों के बीच छत पर लड़ाई हो रही थी. आरोप है कि झगड़ा के दौरान नवनीत ने निधि पर चाकू से हमला कर दिया. शोर सुनकर जब परिजन छत की तरफ भागे तो छत का गेट बंद मिला. इस पर निधि का बेटा पड़ोसियों के घर से होते हुए अपने घर की छत पर पहुंचा,लेकिन उसके पहुंचने से पहले ही नवनीत ने निधि को चाकू गोदकर घायल कर दिया था.

Advertisement

बीच-बचाव में बेटा भी घायल 
इस पर जब निधि के बेटे ने अपने चाचा को रोकने का प्रयास किया तो उसने उस पर भी हमला कर दिया. इसमें बीच बचाव करते हुए नवनीत को भी चोटे लग गई. इसी दौरान निधि के बेटे ने गेट खोल दिया. इसके बाद अन्य परिजन भी छत पर आ गए. निधि को मेदांता अस्पताल भेज दिया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं नवनीत को पुलिस के हवाले कर दिया गया.

आरोपी देवर अरेस्ट
शिवाजी नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप कुमार की मानें तो नवनीत को फिलहाल दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पुलिस कस्टडी में उसका इलाज हो रहा है. अस्पताल से छुट्टी मिलते ही उसे नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, मृतक निधि का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. मामले में जांच की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement