रोहतक में एनकाउंटर, कुख्यात बदमाश साहिल घायल, चार साथी गिरफ्तार

हरियाणा के रोहतक में शुक्रवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें कुख्यात बदमाश साहिल के पैर में गोली लगी है जबकि चार अन्य को गिरफ्तार किया गया है. साहिल वही आरोपी है जिसने पांच साल पहले अपनी प्रेमिका और नई नवेली दुल्हन पर गोलियां चलाई थीं. SP सुरेंद्र भौरिया ने कहा कि बदमाशों को गोली का जवाब गोली से देंगे.

Advertisement
गोली को जवाब गोली से देंगे: रोहतक एसपी गोली को जवाब गोली से देंगे: रोहतक एसपी

सुरेंदर सिंह

  • रोहतक,
  • 31 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

हरियाणा के रोहतक जिले में शुक्रवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई. जसिया गांव के पास CIA-1 की टीम ने कुख्यात अपराधी साहिल और उसके साथियों को घेर लिया जिसके बाद मुठभेड़ में पुलिस और बदमाशों के बीच करीब एक दर्जन राउंड फायरिंग हुई. बदमाश साहिल के पैर में गोली लगी है जबकि चार अन्य को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

पुलिस को सूचना मिली थी कि पांच बदमाश एक काली कार में जसिया गांव के खेतों में बने मकान में ठहरे हुए हैं और किसी बड़ी वारदात की साजिश रच रहे हैं. सूचना पर पहुंची CIA टीम ने जब उन्हें सरेंडर करने को कहा, तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की और इलाके को घेर लिया.

साहिल पर हत्या, लूट और स्नैचिंग के कई केस

घायल बदमाश साहिल को PGI रोहतक के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. साहिल पर हत्या, लूट और स्नैचिंग जैसे आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. वह सांपला गांव का रहने वाला है और पांच साल पहले अपनी प्रेमिका तनिष्का पर शादी के बाद गोलियां चलाने के मामले में जेल जा चुका है.

पुलिस ने मौके से एक पिस्तौल, कारतूस, तलवार, और एक कार बरामद की है. जांच में सामने आया है कि यह गैंग विदेशों में बैठे अपराधियों के संपर्क में था और उन्हीं के इशारे पर वारदात की योजना बना रहा था.

Advertisement

SP सुरेंद्र भौरिया ने कहा कि पुलिस बदमाशों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शेगी, गोली चलाने वालों को गोली से जवाब मिलेगा. उन्होंने यह भी कहा कि इस गैंग की संपत्तियों की जांच की जाएगी और अवैध संपत्ति को जब्त किया जाएगा.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement