Gurugram: फुटबॉल खेलने के दौरान बच्चों में हुआ झगड़ा, पिता ने दूसरे बच्चे पर तानी रिवॉल्वर

गुरुग्राम की एंबिएंस लगून सोसायटी में फुटबॉल खेलते समय बच्चों की बहस ने गंभीर रूप ले लिया. गुस्साए पिता ने अपने बेटे से झगड़ा करने वाले 12 साल के बच्चे पर रिवॉल्वर तान दी. आरोपी की पत्नी ने बीच बचाव कर स्थिति संभाली. यह घटना CCTV में कैद हुई.

Advertisement
(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)

नीरज वशिष्ठ

  • गुरुग्राम ,
  • 21 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST

गुरुग्राम के पॉश इलाके एंबिएंस लगून अपार्टमेंट में 19 नवंबर की शाम एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. सोसायटी के पार्क में फुटबॉल खेल रहे बच्चों की कहासुनी के बाद एक बच्चे के पिता ने दूसरे 12 साल के बच्चे पर रिवॉल्वर तान दी.

घटना शाम साढ़े बांच बजे की है, जब बच्चों के बीच फुटबॉल खेलने के दौरान बहस हो गई. एक बच्चा गुस्से में अपने पिता को शिकायत करने चला गया. इसके बाद पिता कृष्णत्त सचदेवा अपने बेटे का झगड़ा सुलझाने के बजाय घर से रिवॉल्वर लेकर पार्क पहुंचे और 12 साल के नाबालिग बच्चे पर तान दी.

Advertisement

12 साल के बच्चे पर पिस्तौल तानी

गनीमत यह रही कि आरोपी की पत्नी ने समय रहते बीचबचाव कर लिया और उसे वहां से वापस भेज दिया. इस दौरान पार्क में मौजूद बच्चे और आसपास के लोग घटना से सहम गए. यह पूरी वारदात सोसायटी के CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई.

पीड़ित बच्चे के पिता करण लोहिया ने बताया कि उनका बेटा इस घटना से डरा हुआ है. परिवार ने उसे मानसिक तनाव से बचाने के लिए रिश्तेदारों के घर भेज दिया है. बच्चा यह कह कर गया है कि वह अब दोबारा उस पार्क में नहीं खेलेगा.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

घटना के बाद गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, कानूनी प्रक्रिया के चलते आरोपी को जमानत मिल गई. पीड़ित परिवार ने सवाल उठाए हैं कि इतनी गंभीर घटना के बावजूद आरोपी को जमानत कैसे मिली.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement