गुरुग्राम के पॉश इलाके एंबिएंस लगून अपार्टमेंट में 19 नवंबर की शाम एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. सोसायटी के पार्क में फुटबॉल खेल रहे बच्चों की कहासुनी के बाद एक बच्चे के पिता ने दूसरे 12 साल के बच्चे पर रिवॉल्वर तान दी.
घटना शाम साढ़े बांच बजे की है, जब बच्चों के बीच फुटबॉल खेलने के दौरान बहस हो गई. एक बच्चा गुस्से में अपने पिता को शिकायत करने चला गया. इसके बाद पिता कृष्णत्त सचदेवा अपने बेटे का झगड़ा सुलझाने के बजाय घर से रिवॉल्वर लेकर पार्क पहुंचे और 12 साल के नाबालिग बच्चे पर तान दी.
12 साल के बच्चे पर पिस्तौल तानी
गनीमत यह रही कि आरोपी की पत्नी ने समय रहते बीचबचाव कर लिया और उसे वहां से वापस भेज दिया. इस दौरान पार्क में मौजूद बच्चे और आसपास के लोग घटना से सहम गए. यह पूरी वारदात सोसायटी के CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई.
पीड़ित बच्चे के पिता करण लोहिया ने बताया कि उनका बेटा इस घटना से डरा हुआ है. परिवार ने उसे मानसिक तनाव से बचाने के लिए रिश्तेदारों के घर भेज दिया है. बच्चा यह कह कर गया है कि वह अब दोबारा उस पार्क में नहीं खेलेगा.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
घटना के बाद गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, कानूनी प्रक्रिया के चलते आरोपी को जमानत मिल गई. पीड़ित परिवार ने सवाल उठाए हैं कि इतनी गंभीर घटना के बावजूद आरोपी को जमानत कैसे मिली.
नीरज वशिष्ठ