राधिका मर्डर केस में आरोपी पिता से पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि दीपक यादव पिछले 15 दिन से सोया नहीं था. घर में बेचैन-घूमता रहता था. साथ ही वह घर में भी किसी से बात नहीं करता था. राधिका अपने पिता दीपक की कॉउंसलिंग भी करती थी. कुछ समय पहले दीपक के दबाव के चलते राधिका ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट भी डिलीट कर दिए थे. दीपक बार-बार राधिका को एकेडमी बंद करने को बोलता था. लोगों के ताने से वह परेशान रहता था. राधिका ने कई बार दीपक को भरोसा रखने के लिए बोला था.
राधिका अपने पिता दीपक को कहती थी की उसके ऊपर ढाई करोड़ खर्च किए हैं. उन पैसों को बर्बाद नहीं होने दूंगी. अपनी प्रतिभा से बच्चों को टेनिस के लिए ट्रेन करूंगी. आपको बता दें कि पूर्व राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव का शुक्रवार शाम अंतिम संस्कार कर दिया गया. एक दिन पहले ही पिता ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी.
49 वर्षीय दीपक यादव ने अपना अपराध कबूल कर लिया और पुलिस को बताया कि टेनिस अकादमी से होने वाली आय पर निर्भर रहने के कारण उसे ताना मारा जाता था. उसे शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया और एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
पुलिस ने बताया कि तीन डॉक्टरों के बोर्ड द्वारा की गई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार 25 वर्षीय राधिका को चार गोलियां लगीं, जिनमें से तीन पीठ में और एक कंधे में लगी. एक ग्रामीण ने बताया कि युवती के अंतिम संस्कार के समय वहां सन्नाटा पसरा था और कई लोगों की आंखें नम थीं. उसके शोकाकुल परिवार सहित लगभग 150 लोग अंतिम संस्कार में शामिल हुए और उसके भाई धीरज ने चिता को अग्नि दी.
हिमांशु मिश्रा