'चीतल-हिरणों को नहीं, चीतों के सामने हमें परोस दो', बिश्नोई समाज का धरना जारी

चीतल-हिरणों को कूनो नेशनल पार्क में चीतों के सामने परोसने के विरोध में हरियाणा के फतेहाबाद में दूसरे दिन भी अनशन जारी रहा. बिश्नोई समाज और जीव प्रेमी लोगों ने कहा कि हम चीतल-हिरणों को चीतों का आहार नहीं बनने देंगे. जब तक सरकार फैसला वापस नहीं लेती, तब तक हम यहां धरने पर बैठे रहेंगे.

Advertisement
बिश्नोई समाज का अनशन दूसरे दिन भी जारी. बिश्नोई समाज का अनशन दूसरे दिन भी जारी.

बजरंग मीणा

  • फतेहाबाद,
  • 20 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST

हरियाणा के फतेहाबाद में बिश्नोई समाज के लोगों का धरना दूसरे दिन भी जारी है. ये लोग मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में 8 चीतों के सामने चीतल-हिरणों को आहार के रूप में डालने के विरोध कर रहे हैं. मंगलवार को दूसरे दिन के धरने में लोगों की संख्या पिछले दिन के मुकाबले और ज्यादा दिखी.

बिश्नोई समाज और जीव प्रेमी लोगों ने 'आजतक' से बातचीत में कहा, "चीतों के भोजन के लिए हमें उनके सामने डाल दो. मगर, हम चीतल-हिरणों को चीतों का आहार नहीं बनने देंगे."

Advertisement

उन्होंने कहा, "जब तक चीतल-हिरणों को चीतों के सामने डालने का फैसला सरकार वापिस नहीं लेती, तब तक हम यहां धरने पर बैठे रहेंगे. अगर फैसला लेने में सरकार ने देरी की, तो हम अनशन भी शुरू करेंगे."

हिरणों को भी सुरक्षित रखने का प्रोजेक्ट लाए सरकार
अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा के प्रदेश अध्यक्ष विनोद कड़वासरा ने कहा, ''सरकार जिस तरह से चीतों के संरक्षण के लिए प्रोजेक्ट लेकर आई है, उसी तरह हिरणों को भी सुरक्षित करने के लिए प्रोजेक्ट लाए. हम पिछले कई वर्षों से प्रयास कर रहे हैं कि राजस्थान, हरियाणा जैसे रिजर्व एरिया में हिरणों की प्रजाति विलुप्त हो रही है. वहां सरकार विशेष प्रोजेक्ट लाकर हिरणों की संख्या बढ़ाए.''

उन्होंने कहा, ''हरियाणा में काला हिरण राज्य पशु है. मगर, यहां सरकार काला हिरण के संरक्षण के लिए कभी गंभीर नहीं हुई. इसलिए हमारी मांग है कि कूनो पार्क में चीतों के सामने डाले गए चीतल-हिरणों को वापस लाया जाए और हिरणों के संरक्षण के लिए सरकार प्रोजेक्ट पास करे.''

Advertisement

मंगलवार को धरना प्रदर्शन कर रहे बिश्नोई समाज के लोगों और वन्य जीव प्रेमियों ने डीसी कार्यालय में पहुंचकर डीसी जगदीश शर्मा को ज्ञापन सौंपा. समाज के लोगों ने अनुरोध किया कि सरकार चीतों के संरक्षण के लिए अपने फैसले को बदले.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement