सम्मानित करने के लिए 'चुलकाना धाम' पुजारी को बुलाया फिर मंच पर जड़े थप्पड़ ही थप्पड़, Video

फरीदाबाद में एक शख्स ने पानीपत के चुलकाना धाम के पुजारी देवेंद्र की पिटाई कर दी. पीड़ित पुजारी ने बताया है कि वह 30 मार्च को फरीदाबाद के पल्ला इलाके में श्याम बाबा के भजन करने के लिए गए थे. रात में संध्या तोमर नाम की महिला गायक भजन गा रही थी. तभी अमित वशिष्ठ नाम का शख्स आया और उन्हें सम्मानित करने की बात कहकर उन्हें स्टेज पर ले गया था.

Advertisement
पिटाई का वीडियो वायरल. पिटाई का वीडियो वायरल.

सचिन गौड़

  • फरीदाबाद,
  • 02 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST

हरियाणा के फरीदाबाद में पानीपत के चुलकाना धाम के पुजारी की पिटाई कर दी गई. इसका वायरल वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में भजन गायकी के दौरान स्टेज पर एक शख्स आता है और पुजारी को थप्पड़ मारना शुरू कर देता है. घटना की शिकायत पुजारी ने पुलिस से की है. पुलिस का कहना है कि मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

वहीं, मामला सामने आने के बाद भजन गायक श्याम मित्तल ने भी इस घटना की निंदा की है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पुजारी को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल होने के बाद सामाजिक धार्मिक संस्थाओं में भी रोष है. मामले को लेकर धार्मिक संगठनों ने पंचायत की और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ें- Muzaffarpur: युवक को कई लोगों ने लाठी-डंडों से पीटा, वीडियो वायरल होने पर FIR दर्ज

'स्टेज पर पहुंचकर अचानक मारने लगा थप्पड़'

चुलकाना के रहने वाले पीड़ित पुजारी ने बताया है कि वे 30 मार्च को फरीदाबाद के पल्ला इलाके में श्याम बाबा के भजन करने के लिए गए थे. रात में संध्या तोमर नाम की महिला गायक भजन गा रही थी. तभी अमित वशिष्ठ नाम का शख्स आया और उन्हें सम्मानित करने की बात कहकर स्टेज पर ले गया. फिर स्टेज पर पहुंचकर अचानक उन्हें थप्पड़ मारने लगा. इस घटना को देखकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए.

Advertisement

देखें वीडियो...

मामले में पुलिस ने कही ये बात

फरीदाबाद पुलिस पीआरओ सूबे सिंह ने बताया कि अभी तक के जांच में थप्पड़ मारने की जो वजह सामने आ रहीं है, वह यह है कि आरोपी अमित इस बात से नाराज था कि देवेंद्र पुजारी भजन कार्यक्रम में संध्या तोमर को नहीं बुलाता था, जबकि संध्या उन्हें कार्यक्रमों में बतौर भजन गायक बुलाती थी. फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में आरोपी अमित वशिष्ठ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement