महंगे अस्पतालों वाले गुड़गांव शहर में सरकारी अस्पताल के खर्च पर अत्याधुनिक इलाज की बात मुमकिन हो सकती है. पार्क अस्पताल, गुड़गांव ने यह दावा किया है. 1500 बेड वाले मल्टी सुपर स्पेशियलिटी पार्क अस्पताल के सीईओ डॉक्टर ब्रिगेडियर अजय सक्सेना ने कहा है कि हम एक महीने तक विशेष अभियान चलाकर मरीजों को सरकारी दरों पर कैंसर, डायलसिस, ज्वाइंट रिप्लेसमेंट और एंजियोप्लास्टी की बेहतर गुणवत्ता वाला इलाज मुहैया करवाएंगे.
अस्पताल के ग्रुप एग्ज्युकेटिव प्रेसिडेंट मुनीश सिबल ने कहा है कि धन की कमी के चलते बड़ी संख्या में मरीजों को बेहतर इलाज नहीं मिल पाता है. हमने उनके लिए ही यह मुहिम चलाई है. वहीं फिलैंथ्रॉपिस्ट डॉ. अजीत गुप्ता ने बताया कि हमारा मकसद मरीजों को स्वस्थ और मुस्कराता हुआ देखना है. उन्होंने कहा कि हम दूसरी बीमारियों के इलाज के लिए भी इस मुहिम के तहत खड़े रहेंगे.
पार्क अस्पताल, दिल्ली-एनसीआर सबसे तेजी से बढ़ने वाले अस्पतालों के समूह में शामिल है. सरकार और गैर सरकारी पैनलों में शुमार यह समूह कैशलेस स्वास्थ्य बीमा की सुविधा के लिए भी जाना जाता है.
केशव कुमार