गुड़गांव में सरकारी दरों पर बड़ी बीमारियों का इलाज करेगा पार्क अस्पताल

1500 बेड वाले मल्टी सुपर स्पेशियलिटी पार्क अस्पताल के सीईओ डॉक्टर ब्रिगेडियर अजय सक्सेना ने कहा है कि हम एक महीने तक विशेष अभियान चलाकर मरीजों को सरकारी दरों पर कैंसर, डायलसिस, ज्वाइंट रिप्लेसमेंट और एंजियोप्लास्टी की बेहतर गुणवत्ता वाला इलाज मुहैया करवाएंगे.

Advertisement
कम खर्च पर बेहतर इलाज का दावा कम खर्च पर बेहतर इलाज का दावा

केशव कुमार

  • गुडगांव,
  • 31 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 12:40 AM IST

महंगे अस्पतालों वाले गुड़गांव शहर में सरकारी अस्पताल के खर्च पर अत्याधुनिक इलाज की बात मुमकिन हो सकती है. पार्क अस्पताल, गुड़गांव ने यह दावा किया है. 1500 बेड वाले मल्टी सुपर स्पेशियलिटी पार्क अस्पताल के सीईओ डॉक्टर ब्रिगेडियर अजय सक्सेना ने कहा है कि हम एक महीने तक विशेष अभियान चलाकर मरीजों को सरकारी दरों पर कैंसर, डायलसिस, ज्वाइंट रिप्लेसमेंट और एंजियोप्लास्टी की बेहतर गुणवत्ता वाला इलाज मुहैया करवाएंगे.

Advertisement

अस्पताल के ग्रुप एग्ज्युकेटिव प्रेसिडेंट मुनीश सिबल ने कहा है कि धन की कमी के चलते बड़ी संख्या में मरीजों को बेहतर इलाज नहीं मिल पाता है. हमने उनके लिए ही यह मुहिम चलाई है. वहीं फिलैंथ्रॉपिस्ट डॉ. अजीत गुप्ता ने बताया कि हमारा मकसद मरीजों को स्वस्थ और मुस्कराता हुआ देखना है. उन्होंने कहा कि हम दूसरी बीमारियों के इलाज के लिए भी इस मुहिम के तहत खड़े रहेंगे.

पार्क अस्पताल, दिल्ली-एनसीआर सबसे तेजी से बढ़ने वाले अस्पतालों के समूह में शामिल है. सरकार और गैर सरकारी पैनलों में शुमार यह समूह कैशलेस स्वास्थ्य बीमा की सुविधा के लिए भी जाना जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement