अखंड ज्योति से लगी कमरे में आग, बुझ गया घर का 'चिराग', जिंदा जला डेढ़ साल का मासूम

घर में जलाई गई अखंड ज्योति से आग लग गई. हादसे में डेढ़ साल का मासूम जिंदा जल गया. घटना के वक्त मासूम घर में अकेला था और उसकी मां बड़े बेटे को लेकर बाहर किसी से काम से गई हुई थी. पड़ोसियों ने कमरे से धुआं निकलता देखा था. उन्हें यह नहीं पता था कि बच्चा अंदर है.

Advertisement
घर में आग लगने से मासूम की मौत. घर में आग लगने से मासूम की मौत.

नीरज वशिष्ठ

  • गुरुग्राम,
  • 29 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 7:39 AM IST

नवरात्रि के चलते घर में जलाई गई अखंड ज्योति से घर में आग लग गई. देखते ही देखते पूरा घर आग में घिर गया. इस हादसे में एक डेढ़ साल के मासूम की मौत हो गई है. वह गंभीर रूप से आग में झुलस गया था. घटना के वक्त महिला अपने दूसरे बच्चे को लेकर बाहर गई हुई थी और छोटे बेटे को घर पर सोता हुआ छोड़ गई थी.

Advertisement

दरअसल, मंगलवार दोपहर को गुरुग्राम के घाटा गांव की दलित बस्ती में यह हादसा हुआ. मूल रूप से राजस्थान की रहने वाला महिला कृष्णा पति और दो बच्चों के साथ यहां पर रहती है. नशे का आदि होने के चलते पति को नशामुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया है. कृष्णा लोगों के घरों में साफ-सफाई का काम करती है.

अखंड ज्योति से घर में लग गई आग

दोपहर के समय कृष्णा डेढ़ साल के छोटे बेटे मनोज को घर पर सोता हुआ छोड़कर चार साल के बड़े बेटे को साथ लेकर आंगनबाड़ी चली गई थी. नवरात्रों के चलते कृष्णा ने घर की सुख-शांति के लिए अखंड ज्योत जलाई हुई थी. जब वह घर से निकली तो उसके जाने के बाद अखंड ज्योत से कारण घर में आग लग गई. कमरे का गेट लगा हुआ था, जिसके चलते बाहर के लोगों को आग लगने का पता नहीं चला.

Advertisement

जब आग कमरे में पूरी तरह से फैल गई तब कृष्णा के पड़ोस में रहने वाली महिला कमरे से धुंआ निकलता देखा. उसने तत्काल इस बात की जानकरी मकान मालिक को दी. इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम को इस बात की जानकारी दी गई. 

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. जब कमरे की तलाशी ली गई तो उसमें डेढ़ साल के मासूम का झुलसा हुआ शव मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और मामला दर्ज किया.

घर पहुंची तो मिली बेटे की लाश

कृष्णा घटना से अंजान थी. कुछ देर बाद जब वह अपने घर पहुंची तो तब उसे घटना का पता चला. जैसे ही उसे मालूम हुआ कि उसके छोटे बेटे की इस हादसे में मौत हो गई है तो उसकी चीख निकल गई. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement